मुंबई : सोसायटी के चेयरमैन ने दीपावली पर लाइट लगाने से रोका, दो पक्ष के लोगों में हुआ हंगामा

नवी मुंबई, 30 अक्टूबर . नवी मुंबई के एक सोसायटी के चेयरमैन ने सोसायटी के लोगों को दीपावली पर लाइट लगाने से रोक दिया है. यह चेयरमैन मुस्लिम समुदाय का बताया जा रहा है. लोगों ने चेयरमैन पर महिलाओं के साथ अभद्रता का भी आरोप लगाया है.

पूरा मामला महाराष्ट्र के नवी मुंबई का है. यहां के तलोजा स्थित पंचानंद सोसायटी में बीते सोमवार को चेयरमैन ने लोगों को दीपावली पर लाइट लगाने से मना कर दिया, जिसके बाद हंगामा देखने को मिला. लोगों ने चेयरमैन पर लाइट लगाने पर महिलाओं के साथ गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि जब पंचानंद सोसायटी के लोग दीपावली के अवसर पर 28 अक्टूबर को अपने घरों के बाहर और इमारत पर लाइट लगा रहे थे, उस समय सोसायटी के चेयरमैन ने लाइट लगाने को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी और उसने लाइटिंग निकालकर फेंकने की धमकी भी दी.

दोनों पक्षों के बीच लाइट लगाने को लेकर बहस होने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से काफी सारे लोग इकट्ठे हो गए. जिसके बाद लाइटिंग नहीं करने के लिए सोसायटी के चेयरमैन और उसके साथियों ने लोगों से गाली गलौज की और लाइट उखाड़ फेंकने की बात भी कही.

मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स दूसरे पक्ष को ये समझाता नजर आ रहा है कि त्योहार पर लाइट इमारत को सुंदर बना रही हैं, हालांकि चेयरमैन और उसके साथ के लोग इसको सुनने को तैयार नहीं हो रहे हैं.

घटनाक्रम की सूचना पर पूरे मामले की जांच के लिए मौके पर तलोजा पुलिस पहुंची और एक पक्ष के खिलाफ गाली गलौज और लोगों को धमकी देने का एफआईआर दर्ज किया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

एससीएच/एएस