बीजिंग, 25 मार्च . चाइना साइनोपेक कंपनी के मुताबिक, चीन के शेंगली चीयांग शेल तेल के लिए राष्ट्रीय प्रदर्शन क्षेत्र में तेल व गैस अन्वेषण में बड़ी सफलता मिली है.
इस क्षेत्र में स्थित शिनशिंग ऑयलफील्ड में शेल तेल के प्रमाणित भूवैज्ञानिक भंडार 14 करोड़ टन से अधिक पहुंच गया है. यह 10 करोड़ टन के प्रमाणित भूवैज्ञानिक भंडार वाला चीन का पहला शेल तेल क्षेत्र भी है, जो चीनी प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय की समीक्षा व पंजीकरण में सफल रहा है.
शेल तेल का तात्पर्य कार्बनिक पदार्थों से समृद्ध शेल संरचनाओं में निहित पेट्रोलियम संसाधनों से है. चीन के शेल तेल संसाधनों में अन्वेषण की विशाल संभावनाएं हैं और यह देश के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक संसाधन है. शिनशिंग ऑयलफील्ड चीन के शानडोंग प्रांत के शेंगली चीयांग शेल तेल के लिए राष्ट्रीय प्रदर्शन क्षेत्र में स्थित है.
इस बार समीक्षा व पंजीकरण में सफल हुए शेल संरचनाओं में तेल के प्रमाणित भूवैज्ञानिक भंडार 14 करोड़ टन से अधिक हैं, जिसमें से तकनीकी रूप से प्राप्त किए जाने योग्य भंडार 1.13599 करोड़ टन है. शिनशिंग ऑयलफील्ड के इस जलाशय की विशेषता इसकी नई आयु, कम परिपक्वता व जटिल दरारें हैं, जिसके कारण इसका अन्वेषण व विकास करना अत्यंत कठिन है. यह एक विश्व स्तरीय समस्या है.
शेल तेल के “सोए हुए खजाने” को जगाने के लिए, शेंगली ऑयलफील्ड ने उच्च-स्तरीय स्वचालित ड्रिलिंग उपकरण विकसित किया है और क्षैतिज कुओं के लिए इष्टतम व तेज ड्रिलिंग तकनीक का अन्वेषण किया है. इससे औसत शेंगली ऑयलफील्ड में ड्रिलिंग चक्र 133 दिन से घटकर 29.5 दिन हो गया है और 6,000 मीटर के कुओं का ड्रिलिंग चक्र 17.7 दिन से कम हो गया है.
उन्होंने उच्च तापमान और उच्च दबाव आदि शेल तेल के अन्वेषण व विकास के लिए विश्व स्तरीय समस्या पर काबू पाया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/