एनडीए में सीट बंटवारे पर केंद्रीय नेतृत्व का फैसला ही अंतिम : जीतन राम मांझी

Patna, 6 सितंबर . Union Minister और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने Saturday को आगामी चुनावों में एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर बयान दिया है.

उन्होंने कहा है कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है और जो भी फैसला केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से आएगा, उसको सभी मानेंगे. उपPresident चुनाव के बाद ही बातें होंगी.

मांझी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव अकेले लड़ने के लिए तैयार रहने की बात कही थी. उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कहा गया था. कभी-कभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसा बोलना पड़ता है.

वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान पर कुछ भी बोलने से बचते हुए इशारों में निशाना साधा. कहा कि वह चिराग के बारे में कुछ नहीं कहना चाहते, क्योंकि 2020 से लोग उनका ‘चाल और चरित्र’ देख रहे हैं.

चिराग को नसीहत देते हुए कहा कि अभी देश और बिहार को एनडीए की जरूरत है, इसलिए ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिए जिससे गठबंधन कमजोर पड़े.

वहीं कांग्रेस द्वारा बीड़ी की तुलना बिहार से करने के बयान पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि यह बयान कांग्रेस का लोकतंत्र पर अविश्वास दिखाता है और वे सिर्फ ‘भद्दी भद्दी बातें’ करके खुद को स्थापित करना चाहते हैं. उन्होंने केरल कांग्रेस द्वारा दिए गए इस बयान की कड़ी निंदा की.

इसके साथ ही GST स्लैब में बदलाव के फैसले को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि अपने 46 साल के Political जीवन में उन्होंने गरीबों के लिए इतना बड़ा तोहफा पहले कभी नहीं देखा. Prime Minister Narendra Modi की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम गरीबों के लिए जीते हैं और आगे भी उनके लिए ही काम करेंगे. उन्होंने इस फैसले को दीपावली और दशहरा से ठीक पहले आने वाली ‘बड़ी सौगात’ बताया.

सार्थक/एएस