शिर्डी, 5 अक्टूबर . Maharashtra में हाल की अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए केंद्र Government जल्द ही बड़ी सहायता राशि देने जा रही है. केंद्रीय गृह एवं सहकार मंत्री अमित शाह ने Sunday को यह आश्वासन दिया. शाह ने कहा कि जैसे ही Maharashtra Government नुकसान का विस्तृत आकलन केंद्र को भेजेगी, बिना किसी देरी के किसानों के लिए राहत पैकेज जारी किया जाएगा.
अमित शाह की ओर से यह घोषणा पद्मश्री डॉ. विठ्ठलराव विखे पाटिल और पद्मभूषण डॉ. बालासाहेब विखे पाटिल की पूर्णाकृति प्रतिमाओं के अनावरण और पद्मश्री डॉ. विठ्ठलराव विखे पाटिल सहकारी चीनी कारखाने के नवीनीकरण के शुभारंभ के अवसर पर की गई. इस मौके पर Chief Minister देवेंद्र फडणवीस, उपChief Minister एकनाथ शिंदे, उपChief Minister अजित पवार, केंद्रीय सहकार राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोळ, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे, जलसंपदा मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल, पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे और कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
अमित शाह ने कहा कि केंद्र Government ने वर्ष 2025-26 के लिए कुल 3,132 करोड़ रुपए की सहायता स्वीकृत की है, जिसमें से अप्रैल माह में ही 1,631 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं. इनमें Maharashtra को विशेष रूप से 215 करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया है. शाह ने बताया कि Government ने किसानों की राहत के लिए ऋण वसूली पर अस्थायी रोक और छात्रों को परीक्षा में रियायत जैसी घोषणाएं भी की हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र Government किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. केंद्र ने सहकारी चीनी मिलों का 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का आयकर माफ किया है, जिससे हर साल लगभग 100 करोड़ रुपये का कर भार कम हुआ है.
अमित शाह ने सहकार आंदोलन के संस्थापक पद्मश्री डॉ. विठ्ठलराव विखे पाटिल और पद्मभूषण डॉ. बालासाहेब विखे पाटिल के योगदान को नमन करते हुए कहा कि विखे पाटिल, धनंजयराव गाडगील और वैकुंठभाई मेहता ने India में सहकार की मजबूत नींव रखी. इनकी वजह से आज किसानों के जीवन में समृद्धि आई है. डॉ. विखे पाटिल ने देश का पहला सहकारी चीनी कारखाना शुरू कर किसानों को आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर किया, वहीं डॉ. बालासाहेब विखे पाटिल ने वित्त राज्यमंत्री के रूप में सहकार बैंकों के पुनर्जीवन के लिए ऐतिहासिक ‘रिवाइवल पैकेज’ दिलाया.
शाह ने आगे कहा कि सहकारी चीनी कारखानों को अब मल्टी-फीड एथेनॉल प्रोजेक्ट्स शुरू करने चाहिए ताकि मक्का और चावल से भी एथेनॉल का उत्पादन हो सके. केंद्र Government इसके लिए ऋण सुविधा और प्राथमिकता से एथेनॉल की खरीद सुनिश्चित करेगी. उन्होंने यह भी बताया कि मोलासिस पर GST 28 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है और 395 अन्य वस्तुओं पर करों में कटौती की गई है, जिससे किसानों और सहकारी संस्थाओं को राहत मिलेगी.
अमित शाह ने जनता से अपील की कि इस दीपावली देशवासी यह संकल्प लें कि वे कोई विदेशी वस्तु नहीं खरीदेंगे. उन्होंने कहा कि अगर देश के 140 करोड़ नागरिक और व्यापारी ‘मेक इन इंडिया’ को अपनाएं, तो 2047 से पहले India विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. अमित शाह ने आगे कहा कि केंद्र Government हर संकट में, हर मोड़ पर किसानों के साथ है. हमारी प्राथमिकता है कि कोई किसान असहाय न रहे और India का सहकार क्षेत्र विश्व का सबसे सशक्त मॉडल बने.
Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि डॉ. विठ्ठलराव विखे पाटिल ने Maharashtra में सहकार आंदोलन की नींव रखी, और डॉ. बालासाहेब विखे पाटिल ने जल नियोजन और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए. Maharashtra सहकार की पंढरी है और यहां का किसान इसी भावना से सशक्त हुआ है.
वहीं, उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने कहा कि लोणी-प्रवरानगर से देश को सहकार की विरासत मिली है. अमित शाह के नेतृत्व में सहकार क्षेत्र में पारदर्शिता और नवाचार का युग आया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र Government अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद देगी.
उपChief Minister अजित पवार ने कहा कि अमित शाह के सहकार मंत्री बनने के बाद से इस क्षेत्र को नई ऊर्जा मिली है. सहकार से समृद्धि अब केवल नारा नहीं, बल्कि एक साकार होती अवधारणा है.
–
पीएसके