दिल्ली के उपराज्यपाल को तुरंत बर्खास्त करे केंद्र सरकार : सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर . दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को से बात की. उन्होंने दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुए बम विस्फोट पर प्रतिक्रिया देते हुए उपराज्यपाल को बर्खास्त करने की मांग की.

सौरभ भारद्वाज ने कहा, दिल्ली को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बर्बाद कर दिया है. देश के सभी गैंग आज दिल्ली में एक्टिव हैं. आज दिल्ली के लोगों की यह स्थिति है कि उन्हें यह मालूम नहीं होता है कि घर से बाहर निकलने पर कहां गैंगवार, गोली, बम ब्लास्ट के शिकार हो जाएं.

उन्होंने कहा, “कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम केंद्र सरकार का था. लेकिन, केंद्र सरकार इसमें विफल हुई है. केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त उपराज्यपाल दिल्ली से गायब हैं. वह हाल ही में विदेश यात्रा पर थे, तब उनकी यात्रा के बारे में जानकारी छिपाई गई थी. एलजी विदेश यात्रा से दिल्ली के लोगों के लिए क्या लेकर आए. अब सुनने में आ रहा है कि एलजी गोवा में हैं. गोवा में एलजी क्या कर रहे हैं. दिल्ली में 19 अक्टूबर को 60 राउंड गोलियां चलीं. एलजी को तुरंत फ्लाइट पकड़कर दिल्ली आना चाहिए था. लेकिन, वह नहीं आए. आज, रोहिणी में ब्लास्ट हुआ, वह आज भी गायब रहे. एलजी सिर्फ दूसरे के कामों में टांग अड़ा सकते हैं. केंद्र सरकार को चाहिए कि एलजी को तुरंत बर्खास्त करे.”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में रोहिणी के पास प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. इस घटना के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं और स्थिति की जांच शुरू कर दी. मौके पर डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड और आईजीएल की टीम पहुंची है. टीमों ने घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया और संभावित विस्फोटक सामग्री की खोज शुरू की. स्थानीय पुलिस ने भी आसपास के क्षेत्र को घेर लिया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जांच की जा रही है. धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि इससे स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और आवश्यक कदम उठाने शुरू किए.

डीकेएम/एकेजे