भुवनेश्वर, 10 जुलाई . राष्ट्रीय मछुआरा दिवस के अवसर पर Thursday को Odisha की राजधानी भुवनेश्वर में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने मछली पालन के क्षेत्र में नवाचार और तकनीक की अहम भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मछली निर्यात को दोगुना किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने मत्स्य पालन करने वालों को ट्रेनिंग देने की भी बात कही.
Union Minister ने कहा कि Government ने मत्स्य पालन क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर और मजबूत करने के लिए मछली निर्यात को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने भुवनेश्वर के आईसीएआर-सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फ्रेशवाटर एक्वाकल्चर (सीआईएफए) में मत्स्य पालन प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) ने नई तकनीकों को मछुआरों और किसानों तक पहुंचाने में बड़ी सफलता हासिल की है. यहां प्रदर्शित तकनीकें और मॉडल न केवल आशाजनक हैं, बल्कि मछली उत्पादन को बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सक्षम हैं.” मंत्री ने देश के मत्स्य पालन क्षेत्र की वैश्विक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
उन्होंने बताया, “वर्तमान में India का मछली निर्यात 60,500 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है. हम इसे दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” उन्होंने गुणवत्ता, स्थिरता और अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर ध्यान देने के लिए सभी हितधारकों से एकजुट होकर काम करने की अपील की.
राजीव रंजन सिंह ने वैज्ञानिक तरीकों से मछली पालन को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि ये नई तकनीकें देश के हर मछुआरे और किसानों तक पहुंचें. इसके लिए कौशल विकास और प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.”
उन्होंने बताया कि Government जल्द ही मत्स्य पालन प्रबंधन, वैज्ञानिक प्रजनन और एकीकृत खेती मॉडल पर केंद्रित नई योजनाएं शुरू करेगी. उन्होंने कहा, “हमारा उत्पादन लक्ष्य मछुआरों और किसानों की भागीदारी पर निर्भर करता है, लेकिन हम एक स्पष्ट रणनीति और मजबूत इरादे के साथ आगे बढ़ रहे हैं, ताकि India मछली पालन में वैश्विक लीडर बने.” इस आयोजन में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, जॉर्ज कुरियन और Odisha के मत्स्य पालन मंत्री गोकुलानंद मलिक भी शामिल हुए.
पिछले 11 वर्षों में India का मछली उत्पादन 95.79 लाख टन से बढ़कर 195 लाख टन हो गया है, जिसमें अंतर्देशीय मत्स्य पालन का योगदान 140 प्रतिशत बढ़ा है.
–
वीकेयू/एकेजे