केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम दो रुपए घटाए

नई दिल्ली, 14 मार्च . केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल के दाम 2 रुपए कम किए हैं. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, ”ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया है. नई कीमतें 15 मार्च 2024 सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी.”

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर थी जो अब 94.72 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसी तरह मुंबई में प्रति लीटर 106.31 रुपए की जगह नई कीमत 104.21 रुपए प्रति लीटर की गई है.

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए प्रति लीटर की जगह नई कीमत 103.94 रुपए होगी. अगर चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 102.63 रुपए की जगह 100.75 रुपए प्रति लीटर होगी. नई कीमतें 15 मार्च 2024 सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी.

एफजेड/एबीएम