पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए केंद्र सरकार ने नहीं दिए 1600 करोड़ रुपए: हरपाल सिंह चीमा

चंडीगढ़, 29 सितंबर . पंजाब Government के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बाढ़ राहत के लिए केंद्र Government पर पूरा पैसा न देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा Prime Minister ने जो घोषणा की थी, वह पैसा भी अभी तक नहीं मिला है.

पंजाब Government के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विधानसभा ने विशेष सत्र चल रहा है. पहले दिन हमने बाढ़ से हुए नुकसान और पुनर्वास पर चर्चा की थी. पंजाब Government जनता के साथ खड़ी है.

उन्होंने केंद्र Government पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र Government से 20,000 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, लेकिन Prime Minister Narendra Modi ने 1,600 करोड़ रुपए की घोषणा की थी. उन्होंने जो घोषणा की थी वह राशि भी अभी तक पंजाब को नहीं मिली है.

हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “पंजाब सीड बिल 2025 भी पंजाब विधानसभा में पेश होगा. इसके अलावा पंजाब राइट टू बिजनेस बिल 2025 भी पेश होगा. इन सभी बिलों पर पंजाब विधानसभा में चर्चा होगी और राज्य की बेहतरी और लोगों की भलाई के लिए इन्हें पास किया जाएगा.”

विधानसभा की कार्यवाही पर मंत्री ने कहा, “हमने भाजपा को समय दिया है, इसे कैमरे पर रिकॉर्ड किया है और साफ कहा है कि भाजपा को देश की जनता के सामने अपनी बात रखने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा. अगर भारतीय जनता पार्टी 10 मिनट में अपनी बात रख देती है तो जनता इसे समझेगी.”

मंत्री ने कहा कि हमें पता चला कि भाजपा अपने ऑफिस में एक नकली विधानसभा सत्र आयोजित कर रही है. पठानकोट और मुकेरियां के विधायक यह नकली सत्र आयोजित करके अपने लोगों और लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण बिल पास होंगे, जिससे पंजाब की स्थिति में सुधार होगा. पंजाब की Government देश की जनता के साथ खड़ी है.

एसएके/वीसी