केजरीवाल की गिरफ्तारी में केंद्र का कोई हाथ नहीं : प्रल्हाद जोशी

बेंगलुरु, 22 मार्च . केंद्रीय खान, कोयला और कानून मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी में केंद्र सरकार का कोई हाथ नहीं है.

हुबली में पत्रकारों से बात करते जोशी ने कहा कि केजरीवाल लगातार अपना अहंकार दिखाते रहे हैं. 9 बार समन जारी किए जाने के बावजूद भी वो पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए. उन्होंने जब कोई जवाब नहीं दिया, तब जाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा.

उन्होंने कहा, “केजरीवाल को ईडी ने पर्याप्त समय दिया था, लेकिन जब उन्होंने समन की कोई परवाह नहीं की, तब जाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.”

जोशी ने आगे कहा, “भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के बावजूद भी केजरीवाल ने कोई भी जानकारी नहीं दी और हाईकोर्ट पहुंच गए. कोर्ट ने कहा कि अब यह मुमकिन नहीं है कि उन्हें राहत दी जाय. यहां तक कि गुरुवार को भी उन्होंने जांच में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया, जिसके बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया.”

एसएचके/