सेंसर बोर्ड ने रजनीकांत की ‘कुली’ को ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी दी

चेन्नई, 1 अगस्त . सेंसर बोर्ड ने सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत निर्देशक लोकेश कनकराज की धमाकेदार एक्शन फिल्म ‘कुली’ को ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की मंजूरी दे दी है.

फिल्म का निर्माण करने वाली कंपनी सन पिक्चर्स ने अपनी ‘एक्स’ टाइमलाइन पर कहा, “कुली को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिल गया, अब यह 14 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज हो रही है.”

फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने से दर्शकों का एक वर्ग परेशान है. अभिनेता रजनीकांत के प्रशंसकों में पारिवारिक दर्शक और बच्चे एक बड़ा हिस्सा हैं और कुली को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने का मतलब है कि परिवार अपने बच्चों को इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं ले जा पाएंगे.

‘कुली’ ने पहले ही बड़ी उम्मीदें जगा दी हैं. दरअसल, यह अब तक किसी तमिल फिल्म के लिए सबसे ज्यादा विदेशी कमाई बनकर सुर्खियां बटोर चुकी है.

इंडस्ट्री में चल रही अफवाहों से यह भी पता चलता है कि निर्देशक लोकेश कनकराज की बहुप्रतीक्षित एक्शन मनोरंजक फिल्म इस साल 14 अगस्त को रिलीज होने पर दुनिया भर के 100 से ज्यादा देशों में दर्शकों तक पहुंच सकती है.

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म वितरण क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी, हमसिनी एंटरटेनमेंट, फिल्म के वैश्विक वितरण का समर्थन कर रही है. उद्योग जगत के सूत्रों का दावा है कि ‘कुली’ के साथ, हमसिनी एंटरटेनमेंट अपनी अब तक की सबसे बड़ी रिलीज के लिए तैयारी कर रहा है. इसका लक्ष्य 100 से ज्यादा देशों में पहुंचना है, जिससे यह किसी भी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय रिलीज में से एक बन जाएगी.

रजनीकांत के अलावा, इस फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, और श्रुति हासन जैसे भारतीय फिल्म उद्योग के दिग्गज भी हैं.

अनिरुद्ध ने फिल्म का संगीत तैयार किया है, जो निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ उनकी लगातार चौथी फिल्म है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी गिरीश गंगाधरन ने की है और संपादन फिलोमिन राज ने किया है.

एससीएच