प्रेगनेंसी के दौरान हुई परेशानियों पर खुलकर बोली सेलिना जेटली, कहा- ‘मैं अभी भी मदर्स डे मना रही हूं’

मुंबई, 13 मई . सेलिना जेटली फिल्म इंडस्ट्री से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. वह तीन बच्चों की मां हैं. वह दो बार प्रेग्नेंट हुईं और दोनों ही बार जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, हालांकि दूसरी बार उनके एक बेबी बॉय की दिल की बीमारी के चलते जान चली गई. मदर्स डे को लेकर उन्होंने ‘मां’ बनने का अनुभव अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान हुई शारीरिक परेशानियों के बारे में खुलकर बात की है.

एक्ट्रेस ने सी-सेक्शन के साथ-साथ जेस्टेशनल डायबिटीज, हर्निया और लीवर के कोलेस्टेसिस जैसी बीमारियों के साथ अपने दर्दनाक अनुभव को साझा किया.

इंस्टाग्राम पोस्ट में, सेलिना ने लिखा, ”मैं जुड़वां बच्चों और एक बच्चे की मां हूं… दो बहुत ही मुश्किल और दुर्लभ प्रेग्नेंसीज सिजेरियन डिलीवरी से हुई. यह बहुत ही दर्दनाक था. जेस्टेशनल डायबिटीज, हर्निया और लीवर के कोलेस्टेसिस, रैश, रातों को जाग-जागकर जुड़वां बच्चों को स्तनपान कराना. जब दूध कम पड़ा, तो ब्रेस्ट पंप के पास बैठकर मेहनत की, ताकि कम से कम एक रात के लिए दूध की बोतलें भर सकें. यह सब कुछ पूरी तरह से सार्थक था! मैं इसे फिर से करने के लिए दुनिया की कोई भी चीज दे सकती हूं. मां बनने के सफर में जो भी संघर्ष, दर्द, भावनात्मक तूफान और जिम्मेदारियां झेलीं, उन्हें कम मत आंकिए. खुद को सराहना जरूरी है. जरूरत पड़े तो मदद मांगना बिल्कुल ठीक है, इसमें कोई कमजोरी नहीं, बल्कि समझदारी है. सबसे जरूरी बात: अपने लिए भी वक्त निकालिए, क्योंकि आपकी खुशी और सेहत से ही बच्चों की परवरिश और भी खूबसूरत होती है. बच्चे आपके खून, पसीने, आंसुओं और आत्मा से बने चमत्कार हैं. इसलिए खुद को छोटा मत समझिए. मैं अभी भी मदर्स डे मना रही हूं.”

बता दें कि ‘मिस इंडिया 2001’ ने 2011 में ऑस्ट्रियाई उद्यमी और होटल व्यवसायी पीटर हॉग से शादी की थी. वह 2012 में जुड़वा बेटों विंस्टन और विराज के माता-पिता बने. उन्होंने 2017 में शमशेर और आर्थर को जन्म दिया, जिसमें से शमशेर को नहीं बचाया जा सका.

सेलिना को ‘जानशीन’, ‘नो एंट्री’, ‘अपना सपना मनी-मनी’, ‘मनी है तो हनी है’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और ‘थैंक यू’ जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है.

पीके/जीकेटी