Mumbai , 12 जून . Ahmedabad से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 के उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से फिल्म जगत के सितारे भी आहत हैं. सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस दुखद घटना पर शोक जताया और पीड़ितों के लिए प्रार्थना की.
अभिनेता सनी देओल ने लिखा, “Ahmedabad में विमान दुर्घटना की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. मैं हादसे में बचे लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. उन्हें ढूंढ लिया जाए और वह देखभाल मिले, जिसकी उन्हें जरूरत है. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवारों को इस दुख को सहने की ताकत मिले.”
अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने एक्स पर लिखा, “Ahmedabad विमान हादसे का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की कामना करती हूं, ईश्वर इस संकट की घड़ी में सभी प्रभावित परिवारों को संबल प्रदान करें.”
अक्षय कुमार ने एक्स पर लिखा, “एयर इंडिया हादसे की खबर से स्तब्ध हूं. इस समय केवल प्रार्थनाएं.”
आलिया भट्ट ने पोस्ट में कहा, “यह खबर दिल तोड़ने वाली है! मेरी संवेदनाएं यात्रियों, क्रू और उनके परिवार के साथ हैं.”
परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “इस हादसे से प्रभावित परिवारों का दर्द सोचकर मन दुखी है. भगवान उन्हें ताकत दे.”
विक्की कौशल ने लिखा, “एयर इंडिया विमान हादसे की खबर दिल दहला देने वाली है. 242 यात्रियों की खबर सुनकर मन बैठ गया. सभी की सुरक्षा और ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.”
शिल्पा शेट्टी ने कहा, “हादसे की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं. यात्रियों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूं.”
सान्या मल्होत्रा ने लिखा, “यह खबर दिल तोड़ने वाली है. Ahmedabad हादसे से प्रभावित सभी के लिए प्रार्थना और शांति की कामना.”
टाइगर श्रॉफ ने लिखा, “Ahmedabad में एयर इंडिया प्लेन क्रैश की खबर से दिल टूट गया. घायलों, उनके परिजनों और बचाव टीमों के लिए प्रार्थना.”
रणदीप हुड्डा ने ट्वीट किया, “हादसे की खबर दिल दहलाने वाली है. प्रभावित लोगों और बचाव टीमों के लिए प्रार्थना. मृतकों की आत्मा को शांति और उनके परिवारों को ताकत मिले.”
–
एमटी/एबीएम