बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर भोपाल के भाजपा दफ्तर में जश्न का माहौल

Bhopal , 14 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने बड़ी जीत हासिल की है. इस जीत पर देशभर में भारतीय जनता पार्टी ने जश्न मनाया है. इसी क्रम में Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal स्थित भाजपा कार्यालय में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर उत्सव मनाया.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर में पहुंचकर खुशी का इजहार किया. पार्टी के तमाम बड़े नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. भाजपा नेताओं ने पार्टी प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी कर खुशी जताई.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि इन चुनाव परिणामों को दृष्टिगत रखते हुए मैं विपक्षी दलों और विशेषकर कांग्रेस पार्टी से यह आग्रह करता हूं कि वे अपने नेतृत्व की भूमिका पर फिर से विचार करें. उन्हें उन नेताओं की भूमिका पर भी विचार करना चाहिए.

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह देखना चाहिए कि वर्तमान नेतृत्व के चलते क्यों उन्हें बार-बार हार का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को बिहार की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है. कांग्रेस पार्टी को आरोपों की राजनीति छोड़कर आत्मचिंतन करना चाहिए कि आखिर जनता उनसे इतनी नाराज क्यों है?

हमारे लोकतांत्रिक देश में प्रत्येक दल का नेतृत्व इस प्रकार का होना चाहिए जो लोकतंत्र को मजबूत कर सके. राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं पर मिथ्या आरोप लगाकर India की लोकतांत्रिक गरिमा को लगातार कमजोर करने का प्रयास करते रहे हैं.

भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार में मिली ऐतिहासिक विजय पर बिहार समेत पूरे देश में उत्सव का माहौल है. Prime Minister मोदी और बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को भारी बहुमत मिला है.

Prime Minister मोदी का मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास रहा है. बिहार की जनता ने विकास और सुशासन के प्रति अपना विश्वास पुनः प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कुशल प्रबंधन और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का संगठनात्मक रणनीति के चलते पूरे देश में आज हर जगह उत्सव का वातावरण दिखाई दे रहा है. मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय सहित देश भर में कार्यकर्ताओं का उत्साह अद्भुत है.

एसएनपी/एएसएच/वीसी