पटना, 26 जनवरी . बिहार में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर सरकारी कार्यालयों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों सहित स्कूल, कॉलेजों और विभिन्न संस्थानों में तिरंगा फहराया गया.
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित प्रदेश के कई मंत्री और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. भाजपा अध्यक्ष ने इस मौके पर लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, “भाजपा प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया. गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहारवासियों को शुभकामना देता हूं. इस मौके पर भाजपा परिवार के लोग उपस्थित रहे. आने वाला बिहार विकसित हो, बाबासाहेब के संविधान को समाज के अंतिम व्यक्ति तक उतारा जाए, इसकी परिकल्पना लेकर हमारी पार्टी आगे बढ़ेगी और विकसित बिहार बनाएगी.”
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास पर पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने झंडोत्तोलन किया. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष पटना में नहीं हैं, इस कारण उनकी अनुपस्थिति में उनके आवास पर पूर्व मंत्री और तेजस्वी यादव के बड़े भाई ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर जलेबी बांटी गई.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. इधर, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सेल टैक्स कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर सम्राट चौधरी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. जदयू के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने झंडोत्तोलन किया. उक्त अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
लोजपा (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने तिरंगा फहराया और उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इधर, गणतंत्र दिवस के मौके पर भागलपुर के बालिका इंटर विद्यालय में 450 छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई. इस मानव श्रृंखला के जरिए ‘बिहार’ लिखा गया. मानव श्रृंखला के बाद सभी छात्राओं ने राष्ट्रगान भी गाया.
–
एमएनपी/एएस