मुंबई, 4 दिसंबर . महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगाए जाने के बाद ठाणे के भाजपा जिला केंद्रीय कार्यालय के बाहर बड़े स्तर पर जश्न मनाया गया.
इस खास मौके पर कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी जाहिर की. विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली सफलता के बाद आगामी नगर निगम चुनावों के लिए भी पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरी तैयारी में हैं.
मुंबई में बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस का नाम विधायक दल के नेता के लिए चुना गया. चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा जिसका पंकजा मुंडे ने समर्थन किया.
शीर्ष नेतृत्व ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा था. उनकी मौजूदगी में ही देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया. दोनों ने फडणवीस को गुलदस्ता देकर बधाई दी.
विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 11 दिन बाद देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है.
वह गुरुवार को महाराष्ट्र के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वह तीसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं.
विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त विजय रूपाणी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध किया कि वे मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी-अपनी तरफ से प्रस्ताव रखें.
महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “हमने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक चुनाव लड़ा है. महायुति ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मदद से महाराष्ट्र को नंबर एक के पायदान पर ले जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.”
–
एसएचके/एकेजे