दैनिक उपयोग की वस्तुओं में टैक्‍स कटौती को बचत उत्‍सव के रूप में सेलिब्रेट करें: गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर, 21 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने नवरात्रि और GST 2.0 का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन GST 2.0 लागू होने जा रहा है. अब आम लोगों की जिंदगी में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इस पर Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि दैनिक उपयोग की वस्‍तुओं में GST कटौती को बचत उत्सव के रूप में मनाएं.

Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से GST सुधार लागू हो रहा है. इस रिफॉर्म्स के चलते हर घर और हर परिवार को दैनिक उपयोग की वस्तुओं में कर कटौती और राहत के कारण जो बचत होगी, उसे ‘बचत उत्‍सव’ के रूप में सेलिब्रेट करें. उन्‍होंने कहा कि दुकानदार उस बचत का जो हकदार है, उसको उस लाभ को एक्सटेंड करें. इसके लिए हर ऐसे दुकानदार का धन्यवाद करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जाएं.

Union Minister ने स्‍वदेशी अपनाने पर भी जोर दिया. उन्‍होंने कहा कि जब भी हम बाजार जाएं, तब हम India में निर्मित वस्तुओं को खरीदें. मेक इन इंडिया को हम अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. जीवन में ‘मेक इन इंडिया’ की वस्तुओं को प्राथमिकता दें. ‘बचत उत्सव’ के माध्यम से हम स्वदेशी का संकल्प लें, जिसके चलते हम India को आत्मनिर्भर बना सकते हैं.

उन्‍होंने कहा कि Prime Minister मोदी के आह्वान को देश की जनता ऊर्जा के साथ लेती है. कोविड के दौरान पीएम ने आह्वान किया कि देश को जनता कर्फ्यू करना चाहिए, तब पूरा देश घरों तक ही सीमित हो गया था. जब उन्होंने कहा कि हम अपने फ्रंटलाइन वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए दीये जलाएं तो पूरा देश दिवाली मना रहा था. मैं मानता हूं कि Prime Minister मोदी का यह आह्वान निश्चित रूप से देश में नए वातावरण का सृजन करेगा और देश को स्वदेशी के मार्ग से आत्मनिर्भरता की ओर ले कर जाएगा.

एएसएच/डीकेपी