मुंबई, 14 नवंबर . महाराष्ट्र के डोंबिवली स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय पर हमला किया गया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में तीन लोग दिखाई दे रहे हैं. इसमें पहले शख्स गृह रक्षा सेल के पदाधिकारी जुगल उपाध्याय हैं. उनके सामने दो युवक खड़े नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में दोनों युवकों का चेहरा नहीं दिख रहा है. दोनों युवकों के पीछे का हिस्सा दिख रहा है. वीडियो में जुगल उपाध्याय नजर आ रहे हैं, जो दोनों युवकों से जोरदार बहस करते हुए दिख रहे हैं. तीनों मराठी भाषा में बहस कर रहे हैं.
इस बीच, दोनों युवक हमला करने पर आमादा हो जाते हैं और सामने रखी चेयर उन पर फेंक देते हैं. जिसका जुगल उपाध्याय विरोध करते हैं. इस बीच, दोनों युवक चेयर उनकी तरफ फेंक कर वहां से भाग जाते हैं. वीडियो में दोनों युवकों के वहां से जाने के बाद जुगल उपाध्याय सामने रखे फोन से किसी को फोन करते दिख रहे हैं. इसके बाद हमलावरों द्वारा मचाए गए उत्पात की वजह से बिखरी वस्तुओं को ठीक स्थान पर रखते हुए दिख रहे हैं. इस सीसीटीवी फुटेज के सामने आने से हमलावरों की पहचान करने में आसानी होगी.
डोंबिवली विधानसभा में कैबिनेट मंत्री और महायुति के उम्मीदवार रविंद्र चव्हाण और ठाकरे गुट के उम्मीदवार दीपेश म्हात्रे के बीच चुनावी मुकाबला जारी है, जिससे इस घटना ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है.
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर आगामी 20 नवंबर को मतदान है और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी. इसी दिन साफ हो जाएगा कि सूबे में किसकी सरकार बनने जा रही है. इससे पहले प्रदेश में चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है. सभी दलों के नेता आम जनता के बीच जाकर उनसे संवाद स्थापित कर रहे हैं.
भाजपा के कई कद्दावर नेता राज्य का दौरा कर मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को अपनी पार्टी के पक्ष में करने के प्रयास में जुटे हुए हैं. बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी धुले में चुनावी रैली को संबोधित किया था. यहां उन्होंने एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा दिया था. उनके इस नारे पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में हम सभी एकजुट हैं, हमें कोई खतरा नहीं है.
–
एसएचके/