CBSE ने जारी किया CTET जनवरी रिजल्ट , डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) का रिजल्ट जारी किया है. कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं.

CTET स्कोरकार्ड देखने का डायरेक्ट लिंक

डिजीलॉकर के जरिए मिलेगी मार्कशीट और सर्टिफिकेट

CBSE, सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) का मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजीलॉकर (DigiLocker) के जरिए प्रोवाइड करेगा. बोर्ड ने कहा कि एग्जाम में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट्स के डिजीलॉकर अकाउंट बनाए जाएंगे और उन्हें CBSE के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर लॉगिन क्रेडेंशियल मिलेगा.

21 जनवरी को हुआ था एग्जाम

CBSE बोर्ड की तरफ से CTET की परीक्षा 21 जनवरी, 2024 को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा पूरे भारत के 135 शहरों में 3418 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

10 फरवरी तक था आपत्ति दर्ज कराने का समय

कैंडिडेट गलत प्रश्नों पर आपत्ति 1000 रुपये का शुल्क देकर 10 फरवरी तक दर्ज करा सकते थें. यदि आपत्ति जायज पाई जाती है तो नीतिगत निर्णय लिया जाता है और फीस को वापस कर दिया जाता है. ‘आंसर-की’ पर आपत्तियों दर्ज करने के बाद बोर्ड की तरफ से फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. जिसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

26 लाख 93 हजार से अधिक कैंडिडेट ने किया था रजिस्ट्रेशन

CTET के लिए कुल 26,93526 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से लगभग 84 प्रतिशत कैंडिडेट एग्जाम में शामिल हुए. कुल रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स में से 9,58,193 पेपर 1 (कक्षा 1-5) के लिए थे और 17,35,333 पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए थे.