17 फरवरी से होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026, पहली बार 110 दिन पहले डेटशीट जारी, 10वीं में दो बोर्ड एग्जाम

New Delhi, 30 अक्टूबर . केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है.

पहली बार बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से 110 दिन पहले डेटशीट जारी की है, जो छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों के लिए बड़ी राहत है. परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) की सिफारिशों के अनुरूप है, जिसमें 10वीं के लिए दो बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का प्रावधान है. परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा. पूरी जानकारी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने सभी संबद्ध स्कूलों को पत्र भेजकर सूचित किया कि 24 सितंबर 2025 को 146 दिन पहले एक संभावित डेटशीट जारी की गई थी. अब स्कूलों द्वारा समय पर एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स) जमा करने के बाद अंतिम डेटशीट तैयार की गई है.

छात्रों को बहुत से फायदे मिलेंगे. 110 दिन पहले डेटशीट जारी होने से छात्र शांतिपूर्वक रिवीजन प्लान बना सकेंगे. एक ही छात्र के दो मुख्य विषयों के बीच पर्याप्त गैप रखा गया है. 12वीं की परीक्षाएं जेईई, नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं से पहले समाप्त होंगी. किसी छात्र की दो परीक्षाएं एक ही दिन नहीं आएंगी.

एनईपी-2020 की सिफारिशों के तहत 2026 से कक्षा 10वीं के छात्र दो बार बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे. पहली परीक्षा फरवरी में और दूसरी बाद में होगी. इससे छात्रों को बेस्ट स्कोर चुनने का मौका मिलेगा और परीक्षा का दबाव कम होगा. सीबीएसई ने कहा कि यह कदम छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए है.

सीबीएसई ने एनटीए से समन्वय किया है ताकि जेईई (मेन) और बोर्ड परीक्षाएं एक साथ न हों. जेईई आवेदन में कक्षा 11वीं का पंजीकरण नंबर अनिवार्य होगा. सभी स्कूलों से अनुरोध है कि वे अपने छात्रों को यह नंबर तुरंत उपलब्ध कराएं.

डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीबीएसईडॉटजीओवीडॉटइन पर उपलब्ध है. बोर्ड ने सभी केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और एनटीए को भी यह सूचना प्रसारित करने का निर्देश दिया है.

एससीएच/डीकेपी