Patna, 16 जुलाई . रिश्वतखोरी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने Wednesday को बड़ी कार्रवाई की. केंद्रीय जांच एजेंसी ने Patna आयकर विभाग के सहायक निदेशक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में Patna स्थित आयकर विभाग के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया, जिनमें सहायक निदेशक (आईआरएस), आयकर (जांच), निरीक्षक और मल्टी-टास्किंग स्टाफ शामिल हैं.
सीबीआई ने Tuesday को Patna में आरोपियों के तीन ठिकानों पर छापा मारा. इसके बाद जांच एजेंसी ने उक्त आरोपियों के खिलाफ शिकायतकर्ता से पहले से जब्त 13 लाख रुपए की राशि को छोड़ने और उसके खिलाफ आगे कोई जांच शुरू न करने के बदले 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने के आरोप में तत्काल मामला दर्ज किया. शिकायतकर्ता के बहनोई से एयरपोर्ट पर 13 लाख रुपए की राशि जब्त की गई थी, जिसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई थी.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने जाल बिछाया और आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के दौरान एजेंसी ने 2 लाख की रिश्वत राशि बरामद कर ली. आरोपी आईआरएस अधिकारी के निर्देश पर और उनकी ओर से 2 लाख रुपए एकत्र किए गए. सीबीआई की विशेष अदालत-1, Patna ने आरोपियों को 3 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में Patna आयकर (जांच) के सहायक निदेशक और आईआरएस अधिकारी आदित्य सौरभ, आयकर विभाग के निरीक्षक मनीष कुमार पंकज, मल्टी टास्किंग स्टाफ शुभम राज शामिल हैं.
–
डीकेपी