अदालत से शेख शाहजहां की हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी सीबीआई

कोलकाता, 8 मार्च . केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट उप-मंडल न्यायालय से पांच जनवरी को संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ के जवानों पर हमलेे के आरोपी मास्टरमाइंड, तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां की हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी.

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई का मुख्य तर्क यह होगा कि पांच मार्च की शाम को सीआईडी-पश्चिम बंगाल से शाहजहां की हिरासत मिलने के बाद उनके अधिकारियों को उससे पूछताछ का समय नहीं मिला.

28 फरवरी की देर रात गिरफ्तार किए जाने के बाद शाहजहां को अगले दिन सबसे पहले बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. उस हिरासत की अवधि शनिवार को समाप्त होने वाली है.

इस बीच, शुक्रवार की सुबह, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस के सशस्त्र कर्मियों की सुरक्षा में सीबीआई अधिकारियों की एक टीम संदेशखाली में शाहजहां के आवास पर पहुंची, जहां ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमला हुआ था.

सूत्रों ने बताया कि फोरेंसिक विभाग के कुछ सदस्य भी टीम के साथ हैं.

इस बीच, घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि पिछले दो दिनों की सीबीआई हिरासत के दौरान शाहजहां ने पूछताछ के दौरान जांच अधिकारियों के साथ सहयोग शुरू कर दिया है.

आरोपी से उसके दो मोबाइल फोन की कॉल लिस्ट की डिटेल मांगी जा रही है, इसके जरिए वह ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमले से ठीक पहले अपने करीबी सहयोगियों से लगातार बातचीत कर रहा था.

सीबीआई अधिकारियों के पास उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार, आरोपियों ने 5 जनवरी को हमले से पहले 30 मिनट के भीतर इन दो मोबाइलों से 28 फोन कॉल किए थे.

/