New Delhi, 1 अगस्त . आर्थिक अपराधियों को पकड़ने के प्रयास में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भगोड़े उदित खुल्लर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पित कराया. सीबीआई ने एक बयान में यह जानकारी दी.
दिल्ली Police को 4.55 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित उदित खुल्लर को Friday को इंटरपोल और यूएई के कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ मिलकर India लाया गया.
सीबीआई की इंटरनेशनल Police कोऑपरेशन यूनिट (आईपीसीयू) ने अबू धाबी के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर इंटरपोल के माध्यम से उदित खुल्लर को यूएई से India प्रत्यर्पित करवाया.
सीबीआई ने बयान में कहा कि उदित खुल्लर को इंटरपोल के जरिए यूएई में खोजा गया और उसे Dubai से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर वापस लाया गया. सीबीआई द्वारा एनसीबी-अबू धाबी के साथ इंटरपोल चैनलों के माध्यम से लगातार फॉलोअप के माध्यम से पहले ही यूएई में उनका पता लगा लिया गया था.”
उदित खुल्लर पर दिल्ली में वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप है. उन्होंने नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके कई बैंक लोन हासिल किए. यह मामला दिल्ली Police के स्पेशल सेल ने आदर्श नगर Police स्टेशन में दर्ज किया था.
First Information Report के अनुसार, उदित खुल्लर ने अपने साथियों के साथ मिलकर Governmentी और निजी बैंकों से 4.55 करोड़ रुपए के हाउसिंग लोन हासिल किए. जांच में पता चला कि खुल्लर ने बैंकों को नकली प्रॉपर्टी दस्तावेज जमा किए, जिनमें उन्होंने ऐसी संपत्तियों का मालिकाना हक दिखाया जो उनकी नहीं थीं.
इन जाली दस्तावेजों को गारंटी के रूप में इस्तेमाल कर उन्होंने तीन अलग-अलग होम लोन धोखे से लिए. लोन मिलने के बाद उन्होंने किश्तों का भुगतान नहीं किया और गिरफ्तारी से बचने के लिए देश छोड़कर भाग गए.
खुल्लर के भागने के बाद, दिल्ली Police ने उसकी तलाश और वापसी के लिए सीबीआई से मदद मांगी. सीबीआई, जो India में इंटरपोल का राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो है, ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग शुरू किया. सीबीआई ने खुल्लर का पता यूएई में लगाया और अबू धाबी के एनसीबी के साथ मिलकर उन्हें पकड़वाया.
सीबीआई ने कहा कि यह सफल प्रत्यर्पण India के इंटरपोल और इसके विशेष पोर्टल भारतपोल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय Police सहयोग की प्रभावशीलता को दर्शाता है.
यह मामला विदेशों में रहने वाले वित्तीय अपराधियों और भगोड़ों के खिलाफ India की सख्त कार्रवाई का एक और महत्वपूर्ण कदम है.
–
पीएसके