जर्मनी की दक्षिणपंथी पार्टी ने अपने शीर्ष उम्मीदवार के चुनाव में जनसभा करने पर रोक लगाई
बर्लिन, 22 मई ( /डीपीए). जर्मनी की धुर दक्षिणपंथी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) पार्टी ने अगले महीने होने वाले यूरोपीय चुनावों में अपने प्रमुख उम्मीदवार मैक्सिमिलियन क्राह को जनसभा करने से प्रतिबंधित कर दिया है. पार्टी ने उनके इस बयान के बाद प्रतिबंधित किया कि शुट्ज़स्टाफेल (एसएस) के सभी सदस्य अपराधी नहीं हैं. पार्टी के … Read more