म्यांमार: म्यावाडी साइबर-स्कैम नेटवर्क से चार और भारतीय नागरिक रिहा
यांगून, 12 अप्रैल . म्यांमार-थाईलैंड सीमा पर स्थित म्यावाडी क्षेत्र में साइबर-स्कैम नेटवर्क का शिकार बने चार और भारतीय नागरिकों को म्यांमार के अधिकारियों द्वारा रिहा कर यांगून लाया गया है. भारतीय दूतावास, यांगून ने शनिवार को यह जानकारी दी. रिहा किए गए इन चारों भारतीयों को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है. अब … Read more