सेनेगल के प्रधानमंत्री के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार
बीजिंग, 5 जुलाई . सेनेगल के प्रधानमंत्री ओस्मान सोनको ने पिछले महीने के अंत में उत्तर चीन के थ्येनचिन शहर में आयोजित ग्रीष्म दावोस मंच में भाग लिया. इसके अलावा उन्होंने हांगचो, थ्येनचिन और पेइचिंग की यात्रा भी की. इस दौरान उन्होंने चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) को एक विशेष साक्षात्कार दिया. उन्होंने कहा कि चीन … Read more