केरल की एमएलए उमा थॉमस की तबीयत में सुधार, विश किया हैप्पी न्यू ईयर
कोच्चि, 1 जनवरी . एक डांस इवेंट में गिरने के बाद गंभीर रूप से चोटिल हुईं कांग्रेसी विधायक उमा थॉमस की तबीयत में सुधार हो रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, उन्होंने अपने बेटे को ‘नया साल मुबारक’ का संदेश भी दिया. निजी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे मेडिकल बोर्ड के प्रमुख डॉ. कृष्णनुन्नी पोलाकुलाथ … Read more