Wednesday , 29 March 2023

सूने मकान से नकदी, सामान व जेवरात चोरी

उदयपुर (Udaipur). शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ सूने मकान से नकदी, जेवरात और सामान चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस (Police) के अनुसार आदित्य शर्मा निवासी पुरोहितान मादड़ी ने मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ चंदेरिया चित्तौड़ में शादी समारोह मेें गया था, वापस आया तो घर के पीछे खिडक़ी का कांच फूटा और ग्रिल टूटी थी. अज्ञात चोर घर में घुसकर सामान, जेवरात और 30 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए. पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Check Also

जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी

सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …