भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक बड़े अभियान की करेंगे शुरुआत : केसी वेणुगोपाल

New Delhi, 7 अगस्त . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसी क्रम में कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि हम भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक बड़े अभियान की शुरुआत करेंगे.

वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने Thursday को जो खुलासा किया है, वह तो बहुत छोटा मामला है, सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र का डेटा है. इससे पता चलता है कि एक व्यवस्थित और बहुआयामी दृष्टिकोण के जरिए भाजपा-नियंत्रित चुनाव आयोग ने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख से ज्यादा फर्जी वोट जोड़े.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने से इनकार और 45 दिनों के भीतर सीसीटीवी फुटेज नष्ट करने का उनका फैसला इस बात का साफ सबूत है कि वे लोकतंत्र की रक्षा नहीं, बल्कि धांधली के सबूत मिटाना चाहते हैं. यहां तक कि एसआईआर प्रक्रिया भी करोड़ों भारतीयों को उनके मताधिकार से वंचित करने के उसी नापाक एजेंडे का हिस्सा है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए यह ‘करो या मरो’ की लड़ाई है. जिस तरह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 1942 में अंग्रेजों के खिलाफ ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ चलाया था, उसी तरह हम इस लूट से भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक बड़े अभियान की शुरुआत करेंगे. इसी के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी 8 अगस्त को बेंगलुरु में फ्रीडम पार्क से कर्नाटक के सीईओ कार्यालय तक एक विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के चीफ इलेक्शन ऑफिसर (सीईओ) की वोटों की यह दिनदहाड़े लूट, जो आपकी निगरानी में हुई है. सबूत अब पूरे देश के सामने है. हम Friday को आपके कार्यालय तक मार्च करेंगे और आपके सामने सबूत रखेंगे और जवाब मांगेंगे. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम चैन से नहीं बैठेंगे. चुनाव आयोग को इस मामले में देरी नहीं करनी चाहिए और राहुल गांधी की मांगों को जल्द से जल्द मान लेना चाहिए.

डीकेपी/एबीएम