Patna, 30 अगस्त . कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को ‘घुसपैठिए बचाओ यात्रा’ कहने पर सख्त ऐतराज जताया है. वेणुगोपाल के मुताबिक यात्रा को आम लोगों से मिल रहे प्यार को देख भाजपा बौखला गई है.
बिहार की राजधानी Patna में से बातचीत के दौरान Lok Sabha सांसद ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुछ भी कह सकते हैं. वह वोटर अधिकार यात्रा में लोगों की भीड़ और जनता के अटूट समर्थन से हैरान हैं.
‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर सांसद ने कहा कि बिहार के लोगों का भरपूर समर्थन मिला है. लोगों ने इस यात्रा को खुले दिल से स्वीकार किया है.
दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री ने Friday को असम के गुवाहाटी में आम लोगों को संबोधित करते हुए पीएम को अपशब्द कहने पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा था कि इन लोगों ने बिहार में घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली है. जहां राहुल गांधी के स्वागत में लगाए गए मंच से Narendra Modi के लिए अपशब्द बोलकर सबसे घृणित काम कांग्रेस नेताओं ने किया है. राहुल गांधी ने जिस स्तर पर जाकर घृणा की राजनीति की शुरुआत की है, उसकी मैं हृदय से निंदा करता हूं.
बता दें, बिहार के सासाराम से 17 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा का आगाज हुआ था. 1 सितंबर को Patna में एक विशाल जनसभा के साथ इसका समापन होगा. Saturday को यात्रा में Samajwadi Party (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नेता रोहिणी आचार्य सहित इंडिया ब्लॉक के प्रमुख नेता शामिल हुए.
Saturday को यात्रा के 14वें दिन वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जनसभा हुई, जहां तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के वादों को बच्चों की कागज सरीखी नाव बताया. उन्होंने जनता से कहा कि पढ़ाई, दवाई,कमाई, और, सिंचाई वाली Government बनाइए. ओरिजिनल सीएम चाहिए याडुप्लीकेट?. फैसला आपको करना है.
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘बिहार के लोगों को पता होगा, पहले भी बीजेपी का रथ यहां रोका गया है. इस बार भी यहां की जनता इनका रथ रोकेगी.’
–
डीकेएम/केआर