भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर में ट्रंप की भूमिका पर बहस बंद हो : केसी त्यागी

New Delhi, 19 जून . जनता दल यूनाईटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा है कि India और Pakistan के बीच हुई तनातनी के बाद सीजफायर में डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता की बात को अब बंद कर देना चाहिए. क्योंकि India Government की तरफ से साफ कर दिया गया है कि सीजफायर में डोनाल्ड ट्रंप की कोई भी भूमिका नहीं थी.

समाचार एजेंसी से बात करते हुए केसी त्यागी ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi शुरुआत से ही कह रहे हैं कि Pakistan के डीजीएमओ के कहने पर ही युद्ध विराम हुआ. यह भ्रम समाप्त हो जाना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता या फिर उनके कहने पर भारत-पाक के बीच सीजफायर हुआ.”

ईरान-इजरायल जंग के बीच ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने को लेकर केसी त्यागी ने कहा कि Government को प्रयास करना चाहिए कि वहां रहे सभी भारतीय, जिसमें छात्र भी शामिल हैं, सकुशल India लाए जाएं.

Samajwadi Party के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने से कहा, “डोनाल्ड ट्रंप कुछ समय से India को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान देते रहे हैं. उन्होंने पहले social media पर पोस्ट करते हुए कहा था कि व्यापार का दबाव देकर उन्होंने भारत-Pakistan के बीच सीजफायर कराया. इस बयान के बाद काफी समय तक वह चुप रहे थे, लेकिन अब फिर से हमारे Prime Minister के लिए आपत्तिजनक रवैया उन्होंने अपनाया है.”

नदवी ने कहा कि ट्रंप को पता था कि Narendra Modi जी7 की बैठक के लिए कनाडा जाने वाले हैं. इसके बावजूद वह वहां से निकल गए. वह हमारे Prime Minister से मिलना नहीं चाहते थे. उनका तरीका अपमानजनक था.

उन्होंने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप का Pakistan के सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर को बुलाना और गुप्त वार्ता करना, यह दिखाता है कि वह India के प्रति उतने संजीदा नहीं है, जितने वह दूसरे मुल्कों के प्रति हैं. यह अफसोसजनक है. हमें उम्मीद है कि आगामी संसद सत्र में Prime Minister उन कारणों का खुलासा करेंगे, जिसकी वजह से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है.”

पीएके/जीकेटी