नई दिल्ली, 4 अक्टूबर . बदलते मौसम में लगभग हर व्यक्ति किसी न किसी मौसमी समस्या से जूझ रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि दिल्ली में स्वाइन फ्लू और चिकनगुनिया के साथ-साथ डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की एक रिपोर्ट के अनुसार राजधानी से 22 से 28 सितंबर के बीच संक्रमण के 401 नए मामले सामने आए.
रिपोर्ट के अनुसार 28 सितंबर तक दिल्ली में डेंगू के 1,052 मामले दर्ज किए गए. सबसे अधिक मामले दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र से सामने आए हैं. इसे बाद नजफगढ़ में अधिक मामले दर्ज किए गए.
आकाश हेल्थकेयर के वरिष्ठ सलाहकार और आपातकालीन प्रमुख डॉ. शारंग सचदेवा ने को बताया, “पिछले कुछ हफ्तों में डेंगू और स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वर्तमान में हमारे पास रोजाना लगभग 100 मरीज बुखार, शरीर में दर्द और थकान जैसे लक्षणों के साथ आते है.”
उन्होंने कहा, “इनमें से 20-25 प्रतिशत मामलों में डेंगू पाया जाता है. वहीं 10-15 प्रतिशत में स्वाइन फ्लू का निदान किया गया. जो इस बात को दिखाता है कि इस समय लोग कई तरह के संक्रमण के शिकार हो रहे हैं.”
इस साल दिल्ली में अब तक डेंगू से संबंधित एक व्यक्ति की मौत हुई है. लोक कल्याण अस्पताल में 54 वर्षीय एक मरीज की इस बीमारी से मौत हो गई थी. बता दें कि पिछले साल राजधानी में डेंगू से 19 लोगों की मौत हुई थी.
नई दिल्ली स्थित एम्स में सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. हर्षल आर साल्वे ने को बताया, “यह मौसम मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल है, इसलिए डेंगू और चिकनगुनिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों में तेजी आ सकती है.”
तेज बुखार, शरीर में दर्द, तेजी से सांस लेना, उल्टी, बेचैनी, भूख न लगना, पेट में दर्द, चकत्ते और थकान डेंगू के प्रमुख लक्षण हैं.
इस बीच, एमसीडी के आंकड़ों से पता चलता है कि 22-28 सितंबर की अवधि में मलेरिया (67) और चिकनगुनिया (13) के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
इस साल 28 सितंबर तक मलेरिया के करीब 430 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2023 में इसी अवधि के दौरान 321 मामले दर्ज किए गए थे.
चिकनगुनिया के मामलों में भी वृद्धि हुई है. अब तक इसके 55 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले साल इसी अवधि में 24 मामले दर्ज किए गए थे.
–
एमकेएस/