रातानाडा स्थित एक होटल के कमरे में रखे ज्वैलरी बॉक्स से लाखों के आभूषण चोरी हो गए. परिवादी की रिपोर्ट पर रातानाडा थाने में मामला दर्ज हुआ. पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है.
चौहाबो 17ई निवासी मनीष राठी ने रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि उनके भतीजे की शादी रातानाडा स्थित एक होटल में थी. 9 से 12 फरवरी तक हुए शादी समारोह में बेटी-जवाई भी आए हुए थे. बेटी-जवाई और परिवार के लोग होटल के कमरा नंबर 117 में ठहरे थे. 12 फरवरी को बेटी-जवाई रिसेप्शन में शामिल होकर बाद बैंगलुरू निकल गए. घर पहुंच कर सामान चैक किया तो पता लगा कि उनके दो बक्सों में से जेवरात गायब थे. परिवादी ने आरोप लगाया कि सीसीटीवी फुटेज में एक कर्मचारी कमरे से कंबल लेकर निकलता दिखाई दिया. उधर, इस मामले की जांच कर रहे रातानाडा थाने के एसआई भंवर सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए. इसमें अभी तक ऐसा कोई संदिग्ध व्यक्ति कमरे में न तो अंदर जाता दिखा है और न ही बाहर आता. कर्मचारी जरूर कमरे में गए हैं, लेकिन जब वे कमरे से बाहर निकले तो उनके हाथ में कोई सामान नहीं था. फिर भी पुलिस जांच में जुटी है.
