शिवसेना नेता लाल सिंह राजपुरोहित पर कॉन्ट्रैक्टर से पांच लाख रुपये मांगने का आरोप, केस दर्ज

मुंबई, 28 दिसंबर . एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के नेता लाल सिंह राजपुरोहित समेत आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को एक्सटोर्शन का मामला दर्ज किया है. उन पर कॉन्ट्रैक्टर से पांच लाख रुपये मांगने का आरोप है. इतना ही नहीं, यह भी आरोप लगाया गया है कि रुपये नहीं देने पर कॉन्ट्रैक्टर की पिटाई भी की गई.

मुंबई की कांदिवली पुलिस ने शिवसेना नेता लाल सिंह राजपुरोहित समेत आठ लोगों के खिलाफ वसूली का केस दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि, मुख्य आरोपी लाल सिंह राजपुरोहित फरार बताया जा रहा है.

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “शिवसेना नेता लाल सिंह राजपुरोहित ने रोड का काम कर रहे एक कॉन्ट्रैक्टर से चार लाख रुपये की मांग की थी. कॉन्ट्रैक्टर ने शिवसेना नेता की इस मांग को पूरा करते हुए रुपये दे दिए. लेकि‍न कुछ दिन बाद लाल सिंह ने फ‍िर पांच लाख रुपये की मांग की. लेक‍िन कॉन्ट्रैक्टर ने रुपये नहीं दिए, इसके चलते राजपुरोहित के कार्यकर्ताओ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.”

लाल सिंह के समर्थकों द्वारा पिटाई किए जाने के बाद पीड़ित कॉन्ट्रैक्टर ने मामले की शिकायत कांदिवली पुलिस से की. इस मामले में पुलिस ने लाल सिंह राजपुरोहित और उसके सात अन्य साथियों के खिलाफ वसूली और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया.

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी की है. जबकि पीड़ित कॉन्ट्रैक्टर से जबरन पैसे मांगने का मुख्य आरोपी लाल सिंह राजपुरोहित फरार है.

फिलहाल पुलिस शिवसेना नेता लाल सिंह राजपुरोहित की तलाश में जुट गई है.

एफएम/