दुष्कर्म पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने पर कांग्रेस नेताओं पर मामला दर्ज

अलीराजपुर, 29 अप्रैल . मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में दुष्कर्म पीड़िता आदिवासी नाबालिग के परिवार की पहचान उजागर करने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ से विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है.

बीते दिनों अलीराजपुर के जोबट में 11 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात हुई थी. पीड़िता के परिजनों से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटवारी और विधायक भूरिया सहित अन्य नेताओं ने मुलाकात की थी. बाद में इस वारदात में शामिल लोगों के भाजपा के रिश्तेदार होने का आरोप भी लगाया था.

जोबट क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि इन दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवार की पहचान उजागर की है. इस महिला की शिकायत के आधार पर जोबट थाना पुलिस ने दोनों नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

बताया गया है कि इन दोनों नेताओं ने पीड़ित आदिवासी बच्ची के परिजनों से मुलाकात की थी और उनके साथ बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे. कथित तौर पर दोनों नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीड़ित परिवार की तस्वीर भी साझा की थी. इसी आधार पर मामला दर्ज किया गया है.

एसएनपी/एबीएम