गौतमबुद्ध नगर से सपा के लोकसभा प्रत्याशी राहुल अवाना समेत 28 पर मामला दर्ज

नोएडा, 21 मार्च . गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के घोषित प्रत्याशी राहुल अवाना के खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. यह एफआईआर नोएडा के फेज-1 थाने में दर्ज की गई है. एफआईआर में लगी धाराओं के चलते उनका नामांकन रद्द होने की भी संभावना जताई जा रही है.

दरअसल, राहुल अवाना को नोएडा शहर के प्रवेश द्वार डीएनडी पर अपना स्वागत कराना खासा महंगा पड़ा है. डीएनडी पर जाम लगाने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में नोएडा पुलिस ने कार्रवाई की.

बुधवार की रात सपा ने असगरपुर गांव निवासी राहुल अवाना को प्रत्याशी घोषित किया था. गुरुवार की दोपहर लोकसभा प्रत्याशी राहुल अवाना का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता डीएनडी पर इकट्ठा हुए थे. सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों को डीएनडी पर खड़ा कर दिया, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई.

कई लोगों ने डीएनडी पर जाम की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कार्रवाई की मांग की.

पुलिस के मुताबिक आठ लोगों के खिलाफ नामजद, जिसमें प्रत्याशी भी शामिल हैं, और करीब 20 गाड़ियों के वाहन चालकों के खिलाफ अज्ञात में मामला दर्ज किया गया है.

इस संबंध में नोएडा के थाना फेज-1 में तैनात उपनिरीक्षक बृजेश कुमार ने सपा प्रत्याशी राहुल अवाना के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है.

पीकेटी/एबीएम