दिल्ली में बोरवेल में गिरे शख्स की मौत के मामले में लापरवाही का केस

नई दिल्ली, 11 मार्च . दिल्ली के केशोपुर इलाके में 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे शख्स की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज किया है.

यह व्यक्ति रविवार को बोरवेल में गिर गया था और बचावकर्मियों को उस तक पहुंचने के लिए एक समानांतर गड्ढा खोदना पड़ा.

“इस मामले में विकासपुरी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304-ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा कि मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

बोरवेल केशोपुर मंडी में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) क्षेत्र में स्थित है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आठ घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान के बाद भी शख्स को बचाया नहीं जा सका. उसे जब एनडीआरएफ की टीम ने मौजूदा बोरवेल के बगल में एक नया बोरवेल खोदकर निकला तो उसकी मौत हो चुकी थी.

/