शिवपुरी (Shivpuri) जिले के सीहोर थाना पुलिस (Police) ने 16 साल की नाबालिग का एक साल से दैहिक शोषण करने वाले दो फुफेरे सगे भाई व उनके चाचा के खिलाफ दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. घटना स्थल नरवर थाना क्षेत्र होने पर पुलिस (Police) ने शून्य पर कायमी की है. जानकारी के अनुसार नरवर में बुआ के घर आई नाबालिग से उसके दो फुफेरे भाई व दोनों का चाचा बीते एक साल से गलत काम कर रहा था. वापस अपने घर पहुंचने पर किशोरी ने आपबीती परिजनों को बताई. सीहोर थाना पुलिस (Police) ने शून्य पर कायमी कर ली है.
Please share this news