Tuesday , 26 September 2023

सेंट्रल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में छात्र से मारपीट, केस दर्ज

Udaipur . सुखेर थाना क्षेत्र सेंट्रल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में student को पीटने के मामले में परिजनों ने 8 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. Police ने बताया कि Bhilwara निवासी प्रहलाद सेन ने रिपोर्ट दर्ज कराई.

Police सूत्रों के अनुसार उसका 13 वर्षीय पुत्र निजी स्कूल की 9वीं कक्षा में पढ़ता है. वह स्कूल के ही हॉस्टल में रहता है. गत 20 अगस्त को वार्डन हर्षित व्‍यास ने कॉल करके बताया कि उसके बेटे के साथ अन्य छात्रों ने मारपीट की है, जिससे गंभीर चोटें आई. बालक ने बताया कि सहपाठी उसे स्टडी रूम में ले गया. यहां पहले से मौजूद 8 छात्रों ने कमरे की लाइट बंद करके गंभीर मारपीट की. परिजनों ने उपचार के लिए student को घर बुला लिया, जबकि आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कराया.

Check Also

मानसून के लंबे ब्रेक से मक्का की 50, दालों की 35% फसलें खराब, कृषि विभाग ने मुख्यालय भेजी रिपोर्ट, राजस्व विभाग 15 तक भेजेगा

जिले में दो दिनों के ब्रेक के बाद बुधवार को फिर से दोपहर के बाद …