
आरएलपी प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ टोंक शहर के कोतवाली थाने में केस दर्ज हुआ है. बीजेपी के शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रदेश सह संयोजक नीलिमा सिंह आमेरा ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर अशोभनीय टिप्पणी की है. थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.
डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि बीजेपी नेता नीलिमा आमेरा ने आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि फरवरी महीने में हनुमान बेनीवाल ने सार्वजनिक मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. बेनीवाल एक बार नहीं, कई बार वसुंधरा राजे के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर चुके हैं, ऐसे में बेनीवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.