Thursday , 30 March 2023

हनुमान बेनीवाल के खिलाफ टोंक में केस दर्ज: पूर्व CM वसुंधरा राजे पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप

आरएलपी प्रमुख नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर पिछले महीने वसुंधरा राजे के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप है. - Dainik Bhaskar

आरएलपी प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ टोंक शहर के कोतवाली थाने में केस दर्ज हुआ है. बीजेपी के शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रदेश सह संयोजक नीलिमा सिंह आमेरा ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर अशोभनीय टिप्पणी की है. थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि बीजेपी नेता नीलिमा आमेरा ने आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि फरवरी महीने में हनुमान बेनीवाल ने सार्वजनिक मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. बेनीवाल एक बार नहीं, कई बार वसुंधरा राजे के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर चुके हैं, ऐसे में बेनीवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …