Friday , 31 March 2023

पीएम पर टिप्पणी, कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा पर केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ लखनऊ और वाराणसी में एफआईआर दर्ज कराई गई है. लखनऊ में भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई. दूसरी एफआईआर वाराणसी में भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव ने दर्ज कराई है. आरोप है कि सोमवार को खेड़ा ने प्रधानमंत्री का नाम गलत तरीके से लिया. कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री के दिवंगत पिता का नाम गौतम अदाणी से जोड़कर लिया था और उनकी नीयत लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाने की थी. दरअसल, खेड़ा ने अदाणी मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी का गलत नाम लिया था.

Check Also

REC Recruitment 2023: कई पदों पर निकली भर्ती, बीटेक कर चुके अभ्यर्थी करें आवेदन, 280000 रुपए मिलेगी सैलरी

नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. आरईसी लिमिटेड की तरफ से …