कर्नाटक : बंगाल के श्रमिक की मौत को लेकर आरएच कैंप-3 में हंगामा, 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Bengaluru, 5 अगस्त . कर्नाटक के रायचूर जिले के सिंधनूर तालुका स्थित आरएच कैंप-3 में बंगाल के एक श्रमिक की मौत को लेकर हंगामा हुआ है. इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार, अंगत सिगदार नामक एक श्रमिक जो आरएच-3 कैंप (शिविर जहां बंगाल के लोग रहते हैं) में रह रहा था, एक महीने पहले Maharashtra गया था. बताया जा रहा है कि दीपांकर नाम का व्यक्ति उसे काम के लिए Maharashtra ले गया था. वहीं, अंगत सिगदार की रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई थी.

इस मामले में Maharashtra Police थाने में ‘रहस्यमयी मृत्यु’ का मामला दर्ज किया गया है. अंगत सिगदार की मौत की खबर आने के बाद उनके परिजनों और स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई, जिसकी वजह से Sunday रात को मृतक के परिजनों ने दीपांकर पर हमला कर दिया.

इस हमले के बाद Police ने कार्रवाई करते हुए 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही सिंधनूर के डिप्टी एसपी बी.एस. तलवारा के नेतृत्व में Police टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. घायल दीपांकर को तुरंत इलाज के लिए शहर के Governmentी अस्पताल भेजा गया.

इस झगड़े के बाद आरएच कैंप-3 में तनाव का माहौल बन गया और एहतियातन भारी Police बल तैनात कर दिया गया है. घटना के दौरान जब Police मौके पर पहुंची तो लोगों ने Police पर भी हमला कर दिया. हमले में एक एएसआई सहित चार Policeकर्मी घायल हो गए.

घायल Policeकर्मियों में एसआई दौलत, हेड constable शरणप्पा, टोपन्ना और constable अमरेगौड़ा शामिल हैं. इन सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Police सूत्रों के अनुसार, जब ये Policeकर्मी झगड़े की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया और ड्यूटी में बाधा डाली गई. अब Police हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर रही है.

Police विभाग ने साफ किया है कि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वीकेयू/एबीएम