Friday , 31 March 2023

खुद को गोली मारने वाले बुजुर्ग और जिससे पिस्टल खरीदी उस पर केस

रतलाम‎ . नामली के पास बड़ौदा गांव के‎ 55 साल के बुजुर्ग रामचंद्र जाट‎ ने 9 फरवरी को अकेलेपन से‎ परेशान हो देसी कट्‌टे (िपस्टल)‎ से खुद को गोली मार ली थी.‎ गोली बायी छाती के ऊपर से‎ होकर पीछे स्पाइनलकॉड में फंस‎ गई, जिसे इंदौर के एमवाय‎ अस्पताल में निकाला. मामले में‎ बुजुर्ग के बयान के बाद उसके‎ साथ उसने जिससे पिस्टल‎ खरीदी उसके खिलाफ आर्म्स‎ एक्ट का केस दर्ज किया है.‎

नामली थाना टीआई प्रीति‎ कटारे ने बताया कि बुजुर्ग की‎ बायी छाती के ऊपर से 7.65‎ एमएम गोली निकली. घटना के‎ बाद उसके घर से देसी पिस्टल,‎ जिंदा कारतूस और जो गोली‎ रामचंद्र को लगी है उसका खोका‎ बरामद किया. सुसाइड नोट में‎ अकेलेपन से परेशान हो खुद को‎ गोली मारकर आत्महत्या का‎ लिखा था. इलाज के बाद बुजुर्ग‎ को घर भेज दिया है. बुजुर्ग ने‎ सीखेड़ी निवासी मांगीलाल लुहार‎ से 5 हजार रुपए में देसी पिस्टल‎ व राउंड खरीदे थे. इस आधार‎ पर बुजुर्ग रामचंद्र जाट के साथ‎ मांगीलाल पर आर्म्स एक्ट का‎ केस दर्ज किया है. मांगीलाल की‎ पहले ही मौत हो चुकी है.‎ रामचंद्र जाट का इंदौर अस्पताल‎ में इलाज चला था.‎

Check Also

बिहार में परीक्षा सेंटर ही खरीद लेते हैं शिक्षा माफिया: 2-2 लाख में बिकते हैं पटना के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र: ऐसे होता है पूरा खेल

बिहार-झारखंड के शहरों में सबसे अधिक 70 ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर पटना में है. इनमें करीब …