उदयपुर . वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के भटेवर से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर खेरोदा थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ धरपकड़ अभियान के तहत डेढ़ माह के भीतर ही पांचवीं बड़ी कार्रवाई की.
थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि शनिवार रात हाईवे पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से आई कार के चालक ने नाकाबंदी देख भागने का प्रयास किया. इसी बीच पुलिस टीम ने पीछा किया लेकिन बदमाशों ने कार नहीं रोकी.
इस पर पुलिस ने कार के टायर पर फायर किया. इससे टायर फट गया और कार रुक गई. तस्कर कार को छोड़कर फरार हो गए. कार की तलाशी लेने पर 7 कट्टों में 101 किलो अवैध डोडा चूरा मिला. पुलिस ने डोडा चूरा को बरामद कर कार को जब्त कर लिया. एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. जांच वल्लभनगर सीआई घनश्याम सिंह देवड़ा कर रहे हैं.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात के अंधेरे में तस्करों द्वारा अवैध मादक पदार्थों का परिवहन किया जा रहा है. अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस लगातार नाकाबंद कर कार्रवाई कर रही है. खेरोदा पुलिस ने डेढ़ माह के भीतर ही तस्करों के खिलाफ पांचवीं बड़ी कार्रवाई की है. जनवरी से अब तक 5 प्रकरण दर्ज किए हैं.