इंदौर में कंटेनर से टकराई कार, एक छात्र की मौत, पांच गंभीर

इंदौर 4 नवंबर . मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कार सड़क पर खड़े कंटेनर से जा टकराई. इसमें एक छात्र की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इंदौर-भोपाल मार्ग पर लसूडिया थाना क्षेत्र के देवास नाके पर सोमवार सुबह यह हादसा हुआ. छह छात्र जो मूल रूप से दिल्ली, नोएडा और मुजफ्फरपुर के निवासी हैं, वे आष्टा स्थित एक विश्वविद्यालय में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. दीपावली के मौके पर सभी छुट्टी मनाने इंदौर आए थे , दोस्तों के साथ उन्होंने दीपावली मनाई और सोमवार सुबह भोपाल की तरफ जा रहे थे. उनकी कार काफी तेज रफ्तार में थी और देवास नाका के करीब खड़े एक कंटेनर से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

हादसा देखते ही वहां मौजूद लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए. किसी तरह कार में फंसे छात्रों को बाहर निकल गया. लगभग आधी कार कंटेनर के नीचे घुस गई थी. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है और पांच गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक छात्र की पहचान मुजफ्फरपुर के धैर्य कुमार और घायलों की श्रेयांश सिंह, अभय वर्मा, रोहित पूनिया, विनय सिंह और मोहित के रूप में हुई है. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य में सहयोग की. घायल छात्रों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है.

पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद कार को क्रेन की मदद से बाहर निकल गया और कंटेनर को जब्‍त कर दिया गया है. कंटेनर चालक फरार हो गया है.

एसएनपी/