आईपीएल 2025 : धीमी ओवर रेट के लिए कप्तान अक्षर पटेल पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

नई दिल्ली, 14 अप्रैल . आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धीमे ओवर रेट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

आईपीएल की ओर से जारी बयान के अनुसार, अक्षर पटेल को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया. इस अनुच्छेद के अंतर्गत धीमी ओवर गति बनाए रखने पर पहली बार अपराध के लिए कप्तान पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है.

आईपीएल के बयान में कहा गया, “चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अंतर्गत उनकी टीम का इस सत्र में पहला अपराध था, इसलिए पटेल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.”

अक्षर पटेल इस सत्र में धीमी ओवर गति के लिए दंडित होने वाले एकमात्र कप्तान नहीं हैं. मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या, लखनऊ सुपरजायंट्स के ऋषभ पंत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रजत पाटीदार पर भी इसी तरह के अपराध के लिए जुर्माना लगाया जा चुका है.

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 19 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई. करुण नायर ने 40 गेंदों पर शानदार 89 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके प्रयास को बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका.

मुंबई इंडियंस के कर्ण शर्मा ने अहम समय पर तीन विकेट चटकाए और मैच का रुख पलट दिया. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की पारी में एक ओवर में तीन रन आउट भी देखने को मिले, जिसने मुकाबले को और रोमांचक बना दिया.

आखिरी ओवरों में आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने अपनी अच्छी पारियों से दिल्ली को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन मुंबई की शानदार फील्डिंग, अनुशासित गेंदबाजी और 13वें ओवर के बाद गेंद बदले जाने से दिल्ली कैपिटल्स लक्ष्य को नहीं पा सकी.

हार के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने कहा, “हमारे पास मैच था, लेकिन कुछ सॉफ्ट डिसमिसल और खराब शॉट्स ने हमें नुकसान पहुंचाया. आप हर बार निचले क्रम के बल्लेबाजों पर निर्भर नहीं रह सकते. ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, बस ऐसा एक दिन था. मैं पहले हाफ के बाद काफी संतुष्ट था. शुरुआत में गेंद रुक रही थी, लेकिन बाद में स्थिति बेहतर हुई और ओस ने हमारी मदद की.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे तीन में से दो स्पिनर पावरप्ले और डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं. कुलदीप यादव अविश्वसनीय गेंदबाजी कर रहे हैं. इस मैच को बल्लेबाजी के नजरिए से भूल जाना होगा.”

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस छह मुकाबलों में दो जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन में पहली हार मिली और अब वह पांच मैचों में चार जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.

पीएसएम/एएस