कांग्रेस में सोशल इंजीनियरिंग समय की मांग : कैप्टन अजय सिंह

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर . हरियाणा में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. अब उन्होंने यू-टर्न लेते हुए पार्टी के लिए काम करने की बात कही है. साथ ही भाजपा को कांग्रेस से बेहतर बताया.

से खास बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस आलाकमान से हमारी कोई बात नहीं हुई है. मुझे फोन आया था, जिसके बाद हमने पार्टी के लिए काम करने का फैसला लिया.

भले ही पार्टी के लिए बात करने की बात कर रहे हैं लेकिन उनके तेवर अब भी तल्ख हैं. उन्होंने सोशल इंजीनियरिंग की बात कही. बोले, भाजपा में सोशल इंजीनियरिंग बेहतर है. इनका ओबीसी सीएम है, तीन मंत्री इनके ओबीसी समाज से हैं. जिसमें कृष्ण पाल गुर्जर, उपेंद्र यादव, राव इंद्रजीत हैं. वहीं सुधा यादव भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्य है. उसी प्रकार कांग्रेस में सोशल इंजीनियरिंग होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हमारी अनदेखी का सवाल नहीं है मेरा मानना है कि ओबीसी समाज को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. हम आगे पार्टी के लिए काम करना जारी रखेंगे. हरियाणा में कांग्रेस की हार की मुख्य वजह ईवीएम को मैं मानता हूं. हम सोशल इंजीनियरिंग को बेहतर तरीके से लागू करने में विफल रहे. वहीं भाजपा ने गलत नैरेटिव चलाकर वोटों में विभाजन पैदा करने का काम किया.

उन्होंने कहा कि जाति जनगणना, ओबीसी समाज, क्रीमीलेयर, आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को लेकर हमने आवाज उठाई थी. आप यूपी ले लीजिए, बिहार ले लीजिए, झारखंड ले लीजिए, तेलंगाना ले लीजिए, वहां पर जो सोशल इंजीनियरिंग ठीक से नहीं हो पा रही थी. ओबीसी को जितना प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए, तो उतना नहीं मिला था.

कैप्टन यादव के बेटे चिरंजीव राव को कांग्रेस ने रेवाड़ी से टिकट थमाया था जिसे वो बचा नहीं पाए थे और भाजपा प्रत्याशी से विधानसभा चुनाव में 28 हजार से ज्यादा मतों से हार गए थे.

एकेएस/केआर