Patna, 13 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सीटों की घोषणा कर दी है. अब सबकी नजर प्रत्याशियों की जारी होने वाली सूची पर टिकी हुई है.
इस बीच, बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमलोग Monday की शाम से प्रत्याशियों की घोषणा करने की शुरुआत करेंगे. Patna में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “एनडीए गठबंधन ने सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है. मैं बहुत पहले से कहता आ रहा हूं कि हम पांच पांडव चट्टानी एकता के साथ विधानसभा चुनाव में जाएंगे. हमलोगों ने सबसे पहले सीट शेयरिंग की घोषणा की. अब हमलोग आज शाम से उम्मीदवारों की घोषणा शुरू करेंगे.”
उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों में किसी भी प्रकार की नाराजगी से इनकार करते हुए कहा कि Union Minister जीतन राम मांझी ने कहा है कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में हमलोग अटूट और एकजुट होकर चुनाव में जाएंगे. बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने सीट बंटवारे पर संतोष जताते हुए कहा, “नीति सही हो, नियत सही हो और नेतृत्व सक्षम हो तो सही समय पर निर्णय होता है.”
उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए पूरी तरह कंफर्टेबल है. अब आगे इसकी चर्चा होगी कि कहां से कौन प्रत्याशी और कौन पार्टी लड़ेगी, इसकी भी जल्द घोषणा की जाएगी. उप Chief Minister विजय सिन्हा ने कहा कि एनडीए सफलतापूर्वक सहमति के आधार पर बिहार की जनता के हित मे निर्णय लिया है और यह सफल रहेगा. भारी बहुमत से Government भी बनाएगी. बिहार के विकास की गति को और तेजी से आगे बढ़ाएगी.
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने Sunday को सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है. इस बंटवारे के तहत Chief Minister नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी 101-101 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि Union Minister चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 29 सीट मिली हैं. पूर्व Chief Minister जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें मिली हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी.
–
एमएनपी/डीएससी