मध्य प्रदेश को हरा-भरा बनाने की मुहिम, पुलिस इकाइयों में रोपे गए 1.25 लाख पौधे

भोपाल, 11 जुलाई . मध्य प्रदेश को हरा-भरा बनाने की मुहिम जारी है. राज्य सरकार ने 5.50 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है. इसी के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को राजधानी में पौधरोपण किया. इसके साथ ही प्रदेश की पुलिस इकाइयों में 1.25 लाख पौधे रोपे गए.

राज्य में पौधरोपण अभियान जारी है और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जगह-जगह पौधे रोपे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 23वीं एवं 25वीं वाहिनी, विशेष सशस्त्र बल के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में हिस्सा लेकर पौधरोपण किया. मुख्यमंत्री ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

इस कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर की पुलिस इकाइयों में एक साथ 1.25 लाख पौधे रोपे गए. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण दिवस पर आरंभ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान ने पूरे देश में जन अभियान का स्वरूप ले लिया है. प्रदेश में भी 5.51 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है. यह पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामाजिक चेतना को जगाने की कोशिश है. मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा पौधरोपण को प्राथमिकता में शामिल करना पुलिस की संवेदनशीलता दर्शाता है. पुलिस जवानों के साथ-साथ उनके परिवार भी पौधरोपण को अपनी जिम्मेदारी मान रहे हैं.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नक्सल विरोधी अभियान और संपूर्ण प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की.

राज्य के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पुलिस लाइन रीवा में पौधरोपण किया. उन्होंने कहा कि पेड़ बैठे हुए संत हैं तथा संत चलते फिरते पेड़. जिस प्रकार पेड़ से हम छाया, फल आदि लेते हैं, उसी प्रकार संतों के माध्यम से हमारी मनोकामना पूरी होती है.

एसएनपी/एबीएम