मुंबई, 31 दिसंबर . एनसीपी (एसपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे के बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने टिप्पणी को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.
से बातचीत में क्रास्टो ने कहा, ” नितेश राणे लगातार गैरजिम्मेदाराना बयान देते रहते हैं. क्या भारतीय जनता पार्टी उन्हें इस तरह बोलने की इजाजत दे रही है? क्या वे उनके बयानों से सहमत हैं? अगर नहीं, तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए क्योंकि इस तरह के बयानों से अशांति फैलती है और ये गलत है.”
क्रास्टो ने मिनी पाकिस्तान बयान को आधार बना कहा, केरल को “मिनी पाकिस्तान” कहना अपमानजनक बयान है. नितेश राणे को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए और भारतीय जनता पार्टी को देश की जनता को भरोसा दिलाना चाहिए कि भविष्य में इस तरह के बयान नहीं दिए जाएंगे. वह गलत बयान देकर अशांति फैलाना चाहते हैं. अगर उनके पास कोई सबूत है तो सिद्ध करें नहीं तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. भाजपा को सबसे पहले कार्रवाई करनी चाहिए. इस्तीफा इसलिए नहीं मांगेंगे क्योंकि यह लोग इस्तीफा नहीं देंगे.
भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने पुणे के पुरंदर तहसील में एक रैली में विवादित बयान दिया था. उन्होंने इस दौरान कहा था- ‘‘केरल एक मिनी पाकिस्तान है. आतंकवादियों ने (पहले) राहुल को वोट दिया और अब उनकी बहन प्रियंका गांधी को.’’
राणे ने दावा किया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का समर्थन करने वाले केरल के लोग राष्ट्र विरोधी हैं.
वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव में अजित पवार की पार्टी के चुनाव लड़ने पर क्लाईड क्रास्टो ने कहा, जैसा कि हमें पता चला है कि अजित पवार की पार्टी दिल्ली में चुनाव लड़ रहे हैं. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. देखिए, वे कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं. वे जो चाहे कर सकते हैं. अभी वे भाजपा से जुड़े हैं, इसलिए वे कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं, चाहे वह दिल्ली हो या अमेरिका. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. जहां तक हमारी पार्टी के निर्णय की बात है, हम आपको जल्द ही सूचित करेंगे.
–
डीकेएम/केआर