बेंगलुरू, 23 दिसंबर . देशभर में क्रिसमस को लेकर विशेष उल्लास देखने को मिल रहा है. कर्नाटक के बेंगलुरु में हर साल की तरफ इस साल भी वार्षिक केक शो का आयोजन किया गया. इसमें 850 किलो वजनी राम मंदिर के मॉडल पर बने केक ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
क्रिसमस नजदीक आने पर बेंगलुरु में इस त्योहार को लेकर लोगों के बीच काफी उल्लास देखने को मिल रहा है. हर साल की तरह इस साल भी यहां का वार्षिक केक शो का आयोजन लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. बेंगलुरु के इस फेमस केक शो के 50 साल भी पूरे हो रहे हैं.
हर साल एक खास थीम के लिए पहचाने जाने वाले इस शो में इस बार राम मंदिर मॉडल पर बना केक सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. 850 किलो वजनी यह केक देश की वास्तुकला को समर्पित है. राम मंदिर की तर्ज पर बनाए गए इस केक को न सिर्फ मंदिर की स्वरूप दिया गया है बल्कि इसकी दीवारों पर नक्काशियों को भी बहुत बारीकी से उकेरा गया है. इस केक को 8 कलाकारों ने 45 दिन में बनाया. राम मंदिर के अलावा क्रिसमस ट्री पर बना केक भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 20 फ़ीट के इस ट्री का कुल वजन 2.8 टन है और इसे 10 कलाकारों ने 60 दिन में बनाया है. इनके अलावा शो में टाटा समूह के दिवंगत रतन टाटा और पद्म विभूषण पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा को भी श्रद्धांजलि दी गई है.
केक शो के आयोजक गौतम ने को बताया, “इस बार हमारा मुख्य आकर्षण राम मंदिर है और दूसरा है 2.8 टन वजनी क्रिसमस ट्री, इसके अलावा हमारे पास रतन टाटा केक, एस.एम. कृष्णा केक, हीरा मंडी केक, डोनाल्ड डक केक है. सभी केक 100 से 150 किलो के हैं, राम मंदिर केक 850 किलो वजनी है.”
शो देखने आई एक पर्यटक शेषाद्रि ने बताया, “यह बहुत ही शानदार अनुभव है. इस बार जगह बदली गई है, लेकिन मैं इसे देखने के लिए काफी दूर आया हूं. इस बार हमारे पास रतन टाटा, एस.एम. कृष्णा और अयोध्या राम मंदिर है. शानदार अनुभव, हर साल हम इसमें सुधार देखते हैं. मैं अपनी छोटी उम्र से यहां आ रहा हूं.”
दूसरे शख्स नागार्जुन बताया, “यह बहुत अच्छा अनुभव है, यहां अलग-अलग आकार के बहुत सारे केक हैं. मुझे अयोध्या का राम मंदिर पसंद आया. यह बहुत अच्छी तरह से बनाया गया है. यहां आकर अच्छा अनुभव हुआ.” वहीं रिया नाम की महिला ने बताया कि वो हर साल यहां आती हैं. इस बार भी बहुत अच्छा अनुभव रहा. क्रिसमस की छुट्टी में हम बच्चों के साथ आते हैं. राम मंदिर बहुत अच्छा लगा. असली राम मंदिर तो नहीं देखा पर यहां पर मॉडल देख पा रहे हैं. जब राम जी बुलाएंगे, वहां भी जाएंगे.
एक अन्य महिला अदिति ने केक शो को अद्भुत बताते हुए कहा, मुझे क्रिसमस ट्री और राम मंदिर बहुत पसंद आया, यह शानदार है.
–
एससीएच/